औरैया, नवम्बर 22 -- कस्बे के जनता महाविद्यालय परिसर में स्थित डिफेंस मैदान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से अवैध वसूली का गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप है कि मैदान में स्वयं को ट्रेनर बताने वाला सतपाल नामक युवक अभ्यर्थियों से जबरन धनराशि वसूल कर रहा है और जिन अभ्यर्थियों द्वारा कथित शुल्क जमा नहीं किया जाता। उन्हें मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। प्रतिदिन सुबह सैकड़ों युवा सेना एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक शारीरिक अभ्यास दौड़, कूद, संतुलन और फिटनेस करने मैदान पर पहुंचते हैं। युवाओं का कहना है कि मैदान जनता महाविद्यालय के संरक्षण में डिफेंस की भूमि है। और सभी अभ्यर्थियों के लिए मुक्त अभ्यास क्षेत्र है, लेकिन सतपाल अपनी मनमानी करते हुए प्रवेश के नाम पर शुल्क वसूल रहा है। बताया गया कि वह अभ्यर्थियों स...