हाथरस, मई 5 -- डिफेंस क्लब की लीडर बनेंगी कस्तूरबा की छात्राएं - रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के तहत होगा क्लब का गठन - प्रदेश के प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालयों में तीन छात्राएं होंगी क्लब लीडर -क्लब लीडर छात्राएं प्रशिक्षण लेकर अन्य छात्राओं को करेंगी प्रशिक्षित - अध्ययन की तरह ही सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण प्रतिदिन किया गया अनिवार्य - प्रधानाचार्य और डीसी बालिका को देनी होगी हर माह प्रशिक्षण की रिपोर्ट - राज्य परियोजना निदेशक ने प्रदेश की समीक्षा करते हुए दिए सभी को निर्देश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जिससे कि छात्राएं आत्मनिर्भर बन सके। अब प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत क्लब गठन किये...