गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में मंगलवार को करीब छह घंटे तक बिजली गुल रही। दोपहर करीब दो बजे 33 केवी लाइन का इंसुलेटर फुंक गया था। इसके कारण करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति पुरी तरह ठप रही। वहीं शालीमार गार्डन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, अर्थला और डीएलएफ कॉलोनी में ट्रिपिंग की वजह से छह घंटे तक बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान किया। बिजली कटौती की समस्या से ट्रांस हिंडन के लोग इन दिनों अधिक परेशान हैं। बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने के लिए डिफेंस कॉलोनी निवासियों ने 23 जुलाई को भाजपा केबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को पत्र लिखा था। इस पत्र में लोगों ने मांग कि है कि बिजली आपूर्ति को ग्रामीण इलाके से हटाकर शहरी क्षेत्र में किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने भी मुख्य अभियंता को पत्र लिखा था...