मेरठ, सितम्बर 27 -- डिफेंस कॉलोनी की दि सैनिक सहकारी आवास समिति में हुए फर्जीवाड़े की जांच में आरोप सही साबित हुआ है। इस मामले में अब अपर आवास आयुक्त ने समिति के सचिव समेत तीन लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए है। डिफेंस कॉलोनी निवासी कर्नल गोपाल वर्मा, एडवोकेट सतीश कालरा समेत अन्य लोगों ने द सैनिक सहकारी समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए अपर आवास आयुक्त अपर/निबंधक लखनऊ से शिकायत की थी। इस शिकायत में उन्होंने समिति के सचिव रण सिंह तोमर, सह सचिव अभिनव त्यागी और लिपिक सलमान खान पर करोड़ों रूपये के फर्जी अभिलेखों के आधार पर लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद 14 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों की सुनवाई लखनऊ में हुई और आवास अधिकारी मेरठ कुलदीप सिंह को जांच सौंपी गई। इस दौरान आवास अधिकारी कुलदीप सिंह जब डिफेंस...