झांसी, दिसम्बर 1 -- डिफेंस कॉरिडोर स्वदेशी शक्ति शौर्य का अध्याय कायम हो रहा है। यहां बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। यह बात राज्य सूचना आयुक्त डा दिलीप अग्निहोत्री ने जारी सूचना में कही। वह यहां बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ठहरे थे। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि बुन्देलखंड विकास यात्रा पर निरंतर अग्रसर है। विगत कुछ वर्षों में बुंदेलखंड अनेक समस्याओं से मुक्त होकर नई पहचान बना रहा है। समस्या समाधान की इस यात्रा में जन सूचना अधिकारियों को भी योगदान करना चाहिए, उन्हें निर्धारित समय में जन सूचना आवेदनों का जवाब देना चाहिए। ऐसा करने से जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। राज्य सूचना आयुक्त ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय शोध केंद्र अतिथि गृह में जन सूचना ...