मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बंदूक विनिर्माता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रांची स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बिहार में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर तथा मुंगेर में रक्षा उपकरण उत्पादन की संभावनाओं पर आवाज बुलंद करते हुए चर्चा की। संघ के संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुंगेर की सदियों पुरानी बंदूक निर्माण से जुड़े कारीगरी को रक्षा उत्पादन से जोड़ने की बात कही। मंत्री ने इस मामले में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि मुंगेर के कुशल कारीगरों की क्षमता का उपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा निर्यात को मजबूत बनाने में किया जा सकता है। संयुक्त सचिव ने बताया कि मंत्री ने संबंधित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया।

ह...