लखनऊ, अप्रैल 24 -- राजस्व परिषद ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए लखनऊ के भटगांव भूमि अधिग्रहण घोटाले में कार्रवाई शुरू कर दी है। तत्कालीन राजस्व निरीक्षक और मौजूदा नायब तहसीलदार को इस मामले में चार्जशीट दे दी गई है। अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। लखनऊ के सरोजनीनगर के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान धांधली की शिकायतें मिली थीं। राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे की रिपोर्ट में तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। इसमें एक तत्कालीन एडीएम, चार एसडीएम, चार तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, तीन कानूनगो व दो लेखपाल और एक अन्य अधिकारी है। अभिषेक प्रकाश निलंबित चल रहे हैं। कुछ पीसीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं और कुछ का स्टे के सहारे नौकरी कर रहे हैं। नियुक्त...