शामली, अगस्त 1 -- कार्यक्रम में आईआईए के नवनियुक्त अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 डिफेंस कॉरिडोर स्वीकृत हुए हैं जो हमारे सबसे नजदीक लगभग 250 किलोमीटर दूर अलीगढ़ में स्थापित हो रहा है। हम शामली के लिए एक डिफेंस कॉरिडोर की मांग की। कहा कि एक डिफेंस कॉरिडोर प्रदान कर यहां के उद्योगों व पश्चिमी उत्तर प्रदेश को नई पहचान देने का काम करें। पूर्वी यमुना नहर से औद्योगिक अस्थान तक एक नाले का निर्माण सत्र 2014 में हुआ था। उसे समय औद्योगिक इकाई भी बहुत कम थी। आज लगभग 250 औद्योगिक इकाई यहां कार्यरत हैं जिनका जल निकासी उस नाले से नहीं हो पा रहा है। शासन से नए ओपन नाले का बजट प्रस्ताव पास कराया जाये। औद्योगिक स्थान में लगभग 15000 कर्मचारी अ...