अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डिफेंस कॉरिडोर दूसरे चरण में निवेश के द्वार खोल दिए गए हैं। यूपीडा ने निवेशकों से आवेदन मांगे हैं। दिल्ली कानपुर हाइवे के पास जशरथपुर सिरोह गांव में 217 एकड़ में डिफेंस कॉरिडोर का दूसरा चरण यूपीडा विकसित कर रहा है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब यूपीडा ने निवेशकों ने आवेदन मांगे हैं। रक्षा सेक्टर की इकाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी। यूपीडा ने यह भी तय किया है कि इसमें प्राथमिकता बड़ी इकाइयों एवं बड़े भूखंड लेने वालों को दी जाएगी। रक्षा क्षेत्र में उत्पादन करने वाले निवेशक डिफेंस कॉरिडोर के दूसरे भाग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन यूपीडा की imlc.upeida@gmail.com आईडी पर कर सकते हैं। इसके अलावा www.upeida.up.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा निवेशक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश...