अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पलवल हाइवे पर खैर तहसील के अंडला में फेज एक के तहत विकसित हो रहे डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में भूखंडों का आवंटन दोबारा किया जाएगा। तीन भूखंड का आवंटन शुरू नहीं हो पाया था, जिसके कारण अब उनको निरस्त कर नए सिरे से आवंटन किया जाएगा। काम शुरू नहीं करने पर तीन निवेशकों को लखनऊ मुख्यालय से नोटिस जारी किया गया है। डिफेंस कॉरिडोर के पहले फेज में पांच इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है, जबकि तीन में मार्च 2026 में उत्पादन शुरू होगा। यूपीडा ने डिफेंस कॉरिडोर के पहले फेज को लेकर प्रगति रिपोर्ट जारी की है। इसके अलावा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आधारभूत एवं प्रोत्साहन सुविधाओं के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। जीटी रोड पर डिफेंस कॉरिडोर फेज-2 की स्थापना के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एसपी...