भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में साहसी बालिका कार्यक्रम के तहत निःशुल्क एकदिवसीय मार्शल आर्ट ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उवि लत्तीपाकर परिसर में किया गया। शिविर में आत्मरक्षा करने की कला, फिजिकल फिटनेस आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कोच घनश्याम कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर बालिकाओं का आत्मबल बढ़ेगा एवं अपनी सुरक्षा के लिए साहस जुटा पाएगी। मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि कैंप के मुख्य कोच घनश्याम प्रसाद (अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट होल्डर सह राष्ट्रीय रेफरी) थे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य कुमारी विजया सिन्हा, ताइक्वांडो कोच मुकेश कुमार, संजय सिंह, मोनी कुमारी, खेल शिक्षक मो. गुलाम मुस्तफा, राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मचंद भगत आदि उपस्थित थे। सभी प्रतिभागी को जिला संघ की ओर से प्रमाण पत...