बेगुसराय, मई 4 -- बखरी,निज संवाददाता। स्थानीय युवाओं के प्रयास से शकरपुरा हाई स्कूल के मैदान में रविवार को गुरु मिल्खा सिंह फिजिकल एकेडमी का शुभारंभ किया गया। एसडीपीओ कुंदन कुमार, आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, सब-इंस्पेक्टर अर्चना झा, हरेंद्र राम तथा भाजयुमो नगर अध्यक्ष प्रिंस सिंह परमार ने फीता काट कर एकेडमी का उद्घाटन किया। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। शिक्षा के साथ-साथ यदि उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना भी हो तो वे समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। बखरी में इस फिजिकल एकेडमी की स्थापना से डिफेंस क्षेत्र की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब युवाओं को बाहर जाकर तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होगी, वे अपने गांव में रहकर ही अभ्यास कर सकेंगे। आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन कुम...