नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Smallcap Defence Stock: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को डिफेंस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी-प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। ट्रेडिंग के दौरान प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर में 9% से ज्यादा उछाल आया और भाव Rs.468.05 तक पहुंच गया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। बता दें कि साल 2020 में शेयर 10 रुपये के निचले स्तर पर था। इस लिहाज से शेयर ने 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।क्या है ऑर्डर की डिटेल प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने कहा कि उसे डिफेंस विस्फोटकों की आपूर्ति के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संस्था से निर्यात ऑर्डर मिला है, जिसकी आपूर्ति दो साल की अवधि में की जाएगी। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल राशि $21,750,000, यानी लगभग 190.0...