लखनऊ अवनीश जायसवाल, अक्टूबर 6 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में डिफेंस कारीडोर के रूप में विकसित हुई भटगांव स्थित ब्रह्मोस फैक्ट्री अब जल्द ही देसी आमों से महकेगी। वन विभाग ने अक्टूबर महीने में फैक्ट्री परिसर में 15,000 फलदार और औषधीय पौधों के रोपण की बड़ी योजना तैयार की है। इस वृक्षारोपण अभियान का खास फोकस देसी आम पर रहेगा। इन 15 हजार पौधों में से करीब 4,000 पौधे अकेले केवला देसी आम के लगाए जाएंगे। इसके अलावा आंवला, अमरूद, बेल, जामुन सहित अन्य औषधीय पौधों का भी रोपण किया जाएगा।औद्योगिक विकास के साथ प्रकृति संरक्षण लखनऊ के डीएफओ सितांशु पाण्डेय ने इस पहल को आधुनिक हथियार निर्माण के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के बीच पर्यावरण संतुलन साधना आज की जरूरत है। डीएफओ ने बताया, इस वृक्षारोपण से परिसर क...