लखनऊ, जून 23 -- उत्तर प्रदेश सरकार डिफेंस कारिडोर व इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग लाजिस्टिक कलस्टर में पर्यावरणीय मानक सुनिश्चित करेगी। इसके लिए यूपीडा इन क्षेत्रों की हर छह महीने में पर्यावरण अनुपालन रिपोर्ट तैयार करवाएगा। यह रिपोर्टें राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से प्रमाणित लैब्स द्वारा तैयार की जाएंगी। यह पहल डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग व लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (आईएमएलसी) की परियोजनाओं के लिए लागू की गई हैं। यूपीडा ने जिन जिलों में पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त की है, उनमें अलीगढ़, कानपुर नगर, लखनऊ, चित्रकूट और झांसी शामिल हैं। इन जिलों में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण और विकास कार्य प्रगति पर हैं। अब इन स्थानों पर पर्यावरण की स्थिति की नियमित निगरानी की जाए...