अलीगढ़, फरवरी 22 -- -एनएच 34 आगरा दिल्ली रोड पर विकसित हो रहा डिफेंस कारिडोर -4005 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर की दर से होगा आवंटन -जमीन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर करना होगा आवेदन -पहले चरण में खुली बोली में किया गया था जमीन का आवंटन -धनीपुर एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर दूर यूपीडा ने अधिग्रहित की है भूमि -निवेशकों को स्टांप ड्यूटी में 100 फीसदी दी जाएगी छूट -85 हेक्टेयर में करीब 70 हेक्टेयर जमीन यूपीडा ने की अधिग्रहित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता एनएच 34 आगरा दिल्ली हाइवे पर विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर के दूसरे नोड को लेकर यूपीडा ने भूखंड आवंटन की दरें निर्धारित कर दी हैं। निवेशकों को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से जमीन के लिए आवेदन करना होगा। यूपीडा ने 4005 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर की दर से आवंटन रेट तय किया है। 85 हेक्टेयर से अधिक जमीन यूपीसीडा...