नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- HAL Share: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। बुधवार को इंट्रा डे में HAL का शेयर बीएसई पर 1.12% चढ़कर Rs.4,503.55 पर ट्रेड कर रहा था। दरअसल, कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe), न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। यह समझौता स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) तकनीक के लिए है।SSLV की खासियतें और करार की शर्तें SSLV एक तीन-स्टेज रॉकेट है, जिसे 500 किलोग्राम से कम वज़न वाले सैटेलाइट को लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस करार के तहत HAL पहले दो साल तक इस तकनीक को ऑब्जर्व करेगा, इसके बाद 10 सा...