नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- HAL Share: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 2 पर्सेंट तक की तेजी दर्ज की गई और यह शेयर 4,806 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। रक्षा मंत्रालय और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) आज 97 तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमानों के लिए एक ऐतिहासिक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। करीब Rs.66,500 करोड़ का यह करार स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम का अब तक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है। यह कदम भारत की आत्मनिर्भरता और रक्षा उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा।क्या है डिटेल यह समझौता ऐसे समय हो रहा है जब भारतीय वायुसेना अपने अंतिम दो मिग-21 स्क्वाड्रन को रिटायर करने जा रही है। तेजस मार्क-1ए सौदा न केवल वायुसेना की त...