नई दिल्ली, मई 20 -- डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। इस कंपनी ने वारंट के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है। इस पूरी प्रक्रिया में कंपनी के प्रमोटर- गोपीकिशन दमानी, सोमानी परिवार, रत्नबली इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इस बीच, कंपनी के शेयर बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 1086.45 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 1120 रुपये और 584.20 रुपये है।क्या कहा कंपनी ने एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 20 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 20,13,885 परिवर्तनीय वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी है, जिनमें से प्रत्येक को कंपनी के 1 (एक) पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर में परिवर्तनीय या विनिमय योग्य बनाया जा सकेगा। यह प्रक्रिया शेयर ...