नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Stock split 2025: डिफेंस सेक्टर की कंपनी बीईएमएल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 4439.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी ने ऐलान किया है उसके बोर्ड ने 1:2 के रेशियो में शेयर विभाजन को मंज़ूरी दे दी है। इसका मतलब है कि उसके पात्र शेयरधारकों के पास मौजूद हर शेयर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा, बिना उनकी कुल हिस्सेदारी के प्राइस में कोई बदलाव किए।क्या है डिटेल एक्सचेंज को दी गई जानकारी में BEML ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड मेंबर ने कंपनी के एक मौजूदा इक्विटी शेयर, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है, को 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले दो इक्विटी शेयरों में विभाजित करने पर विचार किया है और उसे मंजूरी दे दी है। हालांकि, अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी बाकी ...