नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Paras Defence Q1 Results: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 25 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट के बाद 5% तक की गिरावट आई। इसी के साथ यह शेयर 775 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया। बता दें कि कंपनी का प्रॉफिट Rs.15 करोड़ पर स्थिर रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के लगभग बराबर था। तिमाही का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 11.5% बढ़कर Rs.93.2 करोड़ हो गया।क्या है डिटेल तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.7% घटकर Rs.22 करोड़ रह गई, जबकि मार्जिन पिछले वर्ष के 28.8% से 500 आधार अंकों से अधिक घटकर 23.6% हो गया। कंपनी के ऑप्टिक्स और ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम का रेवेन्यू पिछले वर्ष के Rs.38.5 करोड़ से बढ़कर Rs.42.5 करोड़ हो...