नई दिल्ली, मार्च 20 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पारस डिफेंस के शेयर गुरुवार को BSE में करीब 10 पर्सेंट उछलकर 1046.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी डीआरडीओ (DRDO) से एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। पारस डिफेंस को मिला यह ऑर्डर 142.31 करोड़ रुपये का है। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 608.75 रुपये है। पारस डिफेंस के शेयरों में पिछले एक साल में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। इस काम के लिए पारस डिफेंस को मिला है ऑर्डरपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज को डीआरडीओ से एक लेजर सोर्स मॉड्यूल के डिवेलपमेंट और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बीम कंट्रोल सिस्टम (BCS) ...