नई दिल्ली, जनवरी 28 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 457.95 रुपये पर जा पहुंचे। नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर कारोबार के आखिर में 8.90 पर्सेंट के उछाल के साथ 453.40 रुपये पर बंद हुए हैं। दिसंबर 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में यह उछाल आया है। कंपनी को हुआ है 1580 करोड़ रुपये का मुनाफाडिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1580 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है। नवरत्न कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले क...