नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Defence Stock: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी (Paras Defence and Space Technologies Ltd) को दो दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर रक्षा मंत्रालय से मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। आज एक्सचेंज को दी जानकारी में पारस डिफेंस ने बताया है कि पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम का वर्क ऑर्डर डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है। इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू 35.68 करोड़ रुपये का है। इससे पहले सोमवार को कंपनी को रेडियो फ्रिक्वेंसी जैमर का काम सब्सिडियरी कंपनी पारस एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी लिमिटेड को मिला था। इस वर्क ऑर्डर की वैल्यू 3.95 करोड़ रुपये है।शेयरों में तेजी पारस डिफेंस कंपनी के शेयर आज उछाल के साथ 698 रुपये के लेवल पर खुला। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 706.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते मे...