नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Bharat Dynamics Share: डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। को मेसर्स आर्मर्ड वेजर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एवीएनएल) से एक एटीजीएम (एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल) की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इसकी कुल कीमत Rs.809 करोड़ (सैकल) है। यह ऑर्डर 3 सालों की अवधि में पूरा किया गया है। कंपनी के शेयर आज 2% तक गिरकर 1,650.10 रुपये पर आ गए थे।ऑर्डर डिटेल भारत डायनेमिक्स लिमिटेड को आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) से एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य Rs.809 करोड़ (सकल) है और यह एक घरेलू ऑर्डर है। यह ऑर्डर 3 वर्षों की अवधि में पूरा किया जाना है। यह समय-सीमा बीडीएल को एटीजीएम की आपूर्ति की योजना बनाने और उसे कुशलताप...