नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Cochin Shipyard Share: देश की प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के शेयर मंगलवार, 14 अक्टूबर को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 1,780 रुपये पर आ गए। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक मेगा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने एक 'मेगा ऑर्डर' हासिल करने की घोषणा की है।यूरोपीय क्लाइंट से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे एक प्रमुख यूरोपीय ग्राहक से 'मेगा ऑर्डर' मिला है। कोचीन शिपयार्ड के अनुसार, Rs.2,000 करोड़ से अधिक मूल्य वाले ऑर्डर को 'मेगा' कैटेगरी में रखा जाता है। यह ऑर्डर छह फीडर कंटेनर वेसल्स के डिजाइन और निर्माण से संबंधित है। प्रत्येक जहाज की क्षमता लगभग 1,700 TEU होगी और यह लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) से संचालित होगा - यानी य...