नई दिल्ली, जून 23 -- Solar Industries India Ltd Share Price: सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में उछाल के पीछे की वजह कंपनी को मिला 158 करोड़ रुपये का काम है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय को डिफेंस प्रोडक्ट सप्लाई करना है। कंपनी को यह ऑर्डर एक साल के अंदर पूरा करना है। बीएसई में यह स्टॉक 16,755 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव आज 17,177.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर आज 17000 रुपये के आस-पास आज दिन भर बना रहा है। यह भी पढ़ें- HDB Financial IPO के GMP में उछाल, 2 ब्रोकरेज ने दिया सब्सक्राइब टैग2006 में आया था आईपीओ सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार Ikigai Asset Manager के CIO ने बताया कि 2006 में इस कंपनी का आईपीओ आया था। तब कं...