नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Paras Defence Share: पारस डिफेंस के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 692.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने की खबर के बाद देखी गई। दरअसल, नवी मुंबई स्थित पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार (21 अगस्त) को नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) से सिग्नल और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की आपूर्ति के लिए लगभग 45.32 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की घोषणा की। कंपनी को यह डिलीवरी आने वाले 29 महीनों में पूरी करनी होगी।क्या है डिटेल बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने भारतीय क्षेत्र में रक्षा और अंतरिक्ष से संबंधित परियोजनाओं पर मिलकर काम करने के लिए जर्मनी की हाई परफॉर्मेंस स्पेस स्ट्रक्चर सिस्टम्स G...