नई दिल्ली, मई 13 -- Defence Stock: डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के शेयरों में तेजी है। कंपनी के शेयरों का भाव बढ़ने की वजह इजरायल से मिला वर्क ऑर्डर है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 28.60 करोड़ रुपये की है। डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों का भाव 297.25 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 308.80 रुपये का इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Rs.2392 का शेयर टूटकर Rs.51 पर आया, कल हुए 2 बड़े इस्तीफेकंपनी ने एक्सचेंज को दी क्या जानकारी दी है? सोमवार को डीसीएक्स सिस्टम्स ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि इजरायल और अन्य ओवरसीज क्लाइंट्स से 28.60 करोड़ रुपये का मिला है। कंपनी को सीआईडब्ल्यूएस एंटीना और केबल वायर हार्नेस एसेंबली का उत्पादन और सप्लाई का काम मिला है। इससे पहले फरवरी के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 4.79 क...