नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Defence Stock: डिफेंस और टेलीकॉम इक्वीपमेंट प्रवाइडर अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Astra Microwave Products Ltd) को ज्वाइंट वेंचर में 285.56 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है। कंपनी को इंडियन एयरफोर्स के लिए कम्युनिकेशंस सिस्टम्स बनाने का काम मिला है। यह काम कंपनी को 11 महीने में पूरा करना है। बता दें, यह वर्क ऑर्डर अस्त्र राफेल प्राइवेट लिमिटेड से मिला है। कंपनी के पास मौजूदा समय में 2303 करोड़ रुपये का काम मिला है। अस्त्र माइक्रोवेव डिफेंस फोकस प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी का 45 प्रतिशत रेवन्यू राडार सिस्टम से आता है। इसके अलावा कंपनी वारफेयर, मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिमेट्री से काम मिला है। यह भी पढ़ें- इस रेलवे कंपनी को मिला मुंबई मेट्रो का 2481 करोड़ रुपये का कामशेय...