नई दिल्ली, जुलाई 1 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को BSE में उछाल के साथ 1627.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों में पिछले 4 महीने में 86 पर्सेंट की तेजी आई है। अब पारस डिफेंस की इकाई पारस एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अपने नेक्स्ट-जेनरेशन ड्रोन काउन्टर्मेशर सिस्टम CHIMERA 200 (चिमेरा 200) के लिए मिला है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। फ्रांस की दिग्गज कंपनी से मिला है ऑर्डरफ्रांस की एंटी-ड्रोन दिग्गज सेरबैर (Cerbair) ने पारस एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सिस्टम की 30 यूनिट्स खरीदने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट...