नई दिल्ली, मई 27 -- डिफेंस कंपनी निबे लिमिटेड के शेयर पर लोग टूट पड़े हैं। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1681.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। BSE पर कंपनी के 42,000 से ज्यादा बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे हैं। निबे लिमिटेड के शेयर सोमवार को भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर थे। कंपनी के शेयरों में यह धुआंधार तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आई है। निबे लिमिटेड को इजरायल की एक दिग्गज कंपनी से यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स बनाने और उनकी आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर पांच साल में 16800 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 151 करोड़ रुपये का है ऑर्डरनिबे लिमिटेड (Nibe Limited) को यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स का एक्सपोर्ट ऑर्डर इजरायल की एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी से मिला है। यह ऑर्डर 150.62 करोड...