नई दिल्ली, मई 5 -- Defence Stock: डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) ने बीते हफ्ते एक्सचेंज को बताया था कि वो आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (IDL Explosives) का अधिग्रहण करने जा रहे हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम यह कंपनी 107 करोड़ रुपये में खरीद रही है। इस खबर के आने के बाद आज यानी सोमवार को अपोलो माइक्रो के शेयरों में तेजी की उम्मीद निवेशक लगाए बैठे थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। दिन में एक वक्त पर अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल कर लिया था। बता दें, यह अधिग्रहण 2 से 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- 2900 रुपये तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश आईडीएल एक्सप्लोसिव (IDL Explosives), जीओसीएल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी माइनिंग औ...