नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने शुक्रवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 30 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है। कंपनी इस तारीख को तय करेगी कि शेयरों का बंटवारा होना चाहिए या नहीं। इसके अलावा पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी का बोर्ड इसी दिन मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी। बता दें, बोर्ड की मीटिंग में डिविडेंड देने पर भी विचार किया जा सकता है।पारस डिफेंस के शेयरों की हालत खराब आज यानी शुक्रवार को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज यानी शुक्रवार को करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1021.95 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया था। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयर 184.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। बता दें, पारस डिफेंस टे...