नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- डिफेंस कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को धुआंधार तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंपनियों के शेयर 13 पर्सेंट तक उछल गए हैं। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL), एस्ट्रा माइक्रोवेब प्रॉडक्ट्स, मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल (BEML), अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड, पारस डिफेंस, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर शुक्रवार को 13 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। 13% चढ़ गए एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयरएयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) के शेयर शुक्रवार को 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1737.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज को क्लीन एनर्जी (फ्यूल सेल्स सेगमेंट) में 386 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। टोटल ऑर्डर में से 205 करोड़ रुपये...