नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Defence Stock: बुधवार का दिन डिफेंस कंपनियों के लिए वापसी का दिन रहा है। डिफेंस स्टॉक कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट बीते 7 महीनों के दौरान देखने को मिली। लेकिन आज यह स्टॉक निवेशकों को गदगद करने में सफल रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। कोचिन शिपयार्ड के शेयर 1229.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 1349 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी तेजी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), गार्डन रीच शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में भी उछाल देखने को मिली थी। बता दें, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में 9 प्रतिशत, हिंद...