नई दिल्ली, मई 3 -- Defence Stock: भारत का डिफेंस सेक्टर बहुत तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। कुछ समय पहले भारत ने 26 राफेल-एम फाइटर जेट्स खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए भारत ने फ्रांस के साथ 63000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह सिर्फ एक डील नहीं है। बल्कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम के लिए भी बहुत फायदमेंद रहने वाला है। फ्रांस के साथ हुई डील में एयरक्राफ्ट के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए सपोर्ट, ट्रेनिंग और कुछ पार्ट्स का घरेलू स्तर पर उत्पादन शामिल है। ऐसे में डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना फायदेमंद हो सकता है। यह भी पढ़ें- LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत धीरे-धीरे डिफेंस बजट को बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में भारत का डिफेंस बजट, जीडीपी का 1.9 प्र...