मेरठ, फरवरी 3 -- कंकरखेड़ा। डिफेंस एनक्लेव के एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे मकान के गेट पर आते हुए तेंदुआ कैद हुआ। लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी, मगर कुछ नहीं हुआ। तेंदुए का वीडियो वायरल भी हो गया। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों के अनुसार बी पाकेट और सी पाकेट के बीच वाली रोड पर गेट नंबर छह के सामने मकान के दरवाजे पर आते हुए तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी गई। डिफेंस एनक्लेव निवासी कर्नल विनोद उज्जवल ने बताया कि वीडियो में तेंदुआ दिख रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ सड़क से होते हुए एक मकान के रैंप पर चढ़कर गेट तक पहुंचता है। गमलों के बीच जाकर तेंदुआ ऊपर चढ़ने का रास्ता देख रहा है। फिर वह वापस गेट...