अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़, सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। उत्तरप्रदेश का दूसरा पुलिस म्यूजियम अलीगढ़ में तैयार होने जा रहा है। पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय परिसर में बनने वाले इस म्यूजियम में ब्रिटिश हुकूमत से लेकर आजाद भारत तक की पुलिस व्यवस्था की झलक देखने को मिलेगी। पुलिस की शान बढ़ाने वाले हथियार जो अब इतिहास हो चुके हैं, वह भी दिखाई देंगे। अलीगढ़ में पहला ताला म्यूजियम बनाए जाने की शुरूआत बीते दिनों हो चुकी है। वहीं अब पुलिस म्यूजियम भी अलीगढ़ की शान बढ़ाएगा। एसएसपी संजीव सुमन ने इस म्यूजियम को बनाने का खाका तैयार किया है। जिसका ओवरऑल इंचार्ज एसपी देहात अमृत जैन को बनाया गया है। म्यूजियम एसएसपी कार्यालय के सामने स्थित रिक्त जगह पर बनेगा। म्यूजिमय के लिए अलीगढ़ से जुड़े इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों का आजादी में योगदान, ब्रिटिश हुकूमत से ...