आरा, मई 31 -- -शहर के 14 केंद्रों पर पहले दिन डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता संपन्न -आज रविवार को दो पालियों में ली जानी है परीक्षा, पहली पाली में परीक्षार्थी अधिक आरा। निज प्रतिनिधि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीई- पीई,पीएम व पीएमएम) 2025 के पहले दिन शनिवार को शहर के 14 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी। एक पाली में ली गयी परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही। परीक्षा में 85 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित विषय से प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र में गणित के प्रश्नपत्र ठीक रहे, लेकिन भौतिकी और रसायन शास्त्र के प्रश्न काफी कठिन रहे। गणित में सांख्यिकी, सर्किल और त्र...