मोतिहारी, मई 29 -- मोतिहारी, हप्रि.। मुकेश कुमार सिंहा की अध्यक्षता में आज डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार मे डप्लिोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को ले बुधवार को संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। अध्यक्षता एडीएम मुकेश कुमार सन्हिा ने की। यह परीक्षा मोतिहारी में 31 मई व 01 जून को आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । 31 मई को 4300 व 01 जून को 4626 परीक्षार्थी भाग लेंगे। दोनों दिन परीक्षा एक पाली में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मज्ट्रिरेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती परीक्षा के स्वच्छ संचालन को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं केंद्र अधीक्षको की संयुक्त ब्रीफिंग की अध्यक्षता करते हुए एडीएम श्री मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिप...