कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी 31 मई और 1 जून को प्रस्तावित डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) 2025 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय से एक महत्वपूर्ण पत्र जारी करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जारी पत्र के अनुसार यह परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केंद्रों का पूर्व निरीक्षण कर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता की जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी...