पीलीभीत, मई 30 -- पूरनपुर, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित एसोसिएशन का दो वर्षीय चुनाव इस बार पूरनपुर में कराया गया। चुनाव में सुशांत हलधर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। जितेंद्र कुमार को महामंत्री चुना गया। पूरनपुर के एमसीएच विंग में बुधवार की शाम डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन का द्विवर्षीय चुनाव राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के हशमुद्दीन के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया। इसमें निर्विरोध अध्यक्ष सुशांत कुमार हलदर चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर्या, महामंत्री जितेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री राजेश कश्यप, कोषाध्यक्ष सम्पूर्णानन्द, सम्प्रेक्षक मुकेश चंद्र को चुना गया। इस मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने सभी पदा...