गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता डिप्लोमा फार्मासिस्ट गजटेड ऑफिसर एसोसिएशन का अधिवेशन सोमवार को हुई। इस अधिवेशन के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें ज्यादातर पदों पर पिछली कार्यकारिणी के सदस्य ही काबिज हुए। सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर एक तब्दीली हुई। अधिवेशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव और संचालन मंत्री डीके सिंह ने किया। इस अधिवेशन के दौरान नई कार्यकारिणी के गठन में पुराने सदस्य ही एक बार फिर काबिज हो गए। मंत्री पद पर डीके सिंह चुने गए। वह पिछली कार्यकारिणी में मंत्री रहे। नव निर्वाचित मंत्री ने बताया कि संरक्षक पद पर मुन्सफ सिंह, गुल्लू सिंह, अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय, संगठन मंत्री विकास सिंह, उपाध्यक्ष गिरिजेश मल्ल, एपी सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार, संप्रेक्षक सत्य प्रकाश चौधरी...