रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अधिवेशन के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. केके अग्रवाल को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें आईपीएचएस मानकों के अनुसार फार्मेसी संवर्ग के पद सृजन और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। रविवार को हुए अधिवेशन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल और जिला मंत्री किशोर चंद्र विश्वकर्मा ने मांग की कि जनपद में स्थापित ट्रामा सेंटर, ब्लड बैंक और बड़े अस्पतालों में आकस्मिक सेवाओं के लिए मानक के अनुसार फार्मेसी अधिकारियों की तैनाती के प्रस्ताव महानिदेशालय को भेजे जाएं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कई अस्पतालों में फार्मेसी अधिकारियों की कमी के कारण अधिकारियों को अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है, जिससे मूल अस्पतालों...