बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा बदायूं की ओर से द्विवार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन का द्विवार्षिक आम चुनाव कार्यक्रम संपन्न किया गया। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को भंग किये जाने की घोषणा प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने की। चुनाव अधिकारी वीसी यादव व सह चुनाव अधिकारी वीके मिश्रा सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट को बनाया गया। वीके मिश्रा ने संगठन की एकता पर बल दिया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की स्थापना से लेकर अब तक की जानकारी दी गई। इसके बाद चुनाव अधिकारी वीएस यादव ने अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी की घोषणा की। जिसमें बदायूं शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कटियार, उपाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार सिंह, मंत्री शिवम रस्तोगी, संगठन...