एटा, जून 8 -- एटा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का दो द्विवार्षिक अधिवेश एवं चुनाव शुक्ला गार्डन में आयोजित हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर डा. सुबोध मिश्रा एवं मंत्री पद पर डा. अनिल उपाध्याय को चुना गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। नए अध्यक्ष एवं मंत्री ने फार्मासिस्ट की समस्याओं, मांगों को प्राथमिकता से निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। शुक्रवार शाम को आयोजित हुए द्विवार्षिक अधिवेश एवं निर्वाचन प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में डा. रवीन्द्र सिंह राणा, चुनाव अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुधीर मोहन ने संपन्न कराया। निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर डा. सुबोध मिश्रा, जिला मंत्री पद पर डा. अनिल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. ललित गौतम, उपाध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र कुमार, संगठन मंत्री डा. जंग बहादुर, संयुक्त...