फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के हाल में हुए चुनाव को निरस्त करने की सदस्यों ने मांग की है। चुनाव असंवैधानिक और चुनाव प्रक्रिया के विरुद्ध बताया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य अखिलेश कुमार और राकेश ओझा ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री को पत्र लिखकर चुनाव को निरस्त करने मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 7 नवंबर को असंवैधानिक रूप चुनाव प्रक्रिया के विरूद्ध धन बल के आधार पर चुनाव सम्पन्न कराया है, जो कि अवैध है। जिससे सभी सदस्यों में असंतोष व्याप्त है। जनपद व प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से चुनाव तिथि की घोषणा निर्धारित समय (एक माह पूर्व व आपातकालीन स्थिति में 1...