रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की जनपद शाखा ऊधमसिंह नगर का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को होगा। अधिवेशन रुद्रपुर स्थित सिटी क्लब सभागार में होगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरे और प्रांतीय महामंत्री डॉ. सतीश पांडे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा, जिसमें जिलेभर के फार्मासिस्ट सदस्य भाग लेंगे। जिला मंत्री किशोर चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...