हल्द्वानी, फरवरी 26 -- - हल्द्वानी ब्लॉक की पंचायतों में नल जल मित्र बनने को कर रहे आवेदन- अभी तक पांच पॉलीटेक्निक और 18 स्नातक डिग्री धारकों ने किया आवेदन - 60 में से 30 पंचायतों में युवाओं का हुआ चयन देवेंद्र रौतेला, हल्द्वानी। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की हालात खस्ताहाल बनी है। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और स्नातक की डिग्री होने से बाद भी ग्रामीण युवा प्लंबर बनने को मजबूर हो रहे हैं। इसका खुलासा नल जल मित्र के लिए हल्द्वानी विकास खंड की पंचायतों में जारी नल जल मित्र की चयन प्रक्रिया से हुआ है। पॉलीटेक्निक और स्नातक पास युवा इसके लिए आवेदन कर रहे हैं। अभी तक दो पॉलीटेक्निक और तीन स्नातक डिग्री धारक युवाओं का चयन इसके लिए जा चुका है। जबकि 18 स्नातक और पांच पॉलीटेक्निक ने आवेदन किया है। जल जीवन मिशन के साथ ही विभिन्न मदों से ग्रामीण क्षे...